झाँसी जिले की चारों विधानसभा सीटों पर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए तैयारियां करते हुए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है।

झाँसी जिले की चारों विधानसभा सीटों पर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए तैयारियां करते हुए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है

झाँसी जिले की चारों विधानसभा सीटों पर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए तैयारियां करते हुए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार व एसएसपी शिवहरी मीना ने जनसामान्य को आश्वस्त किया है कि आयोग के दिशा निर्देशन में निष्पक्ष चुनाव कराया जाएगा, किसी भी मतदाता को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने की व्यवस्था की जाएगी।

विकास भवन सभागार में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में 1511525 मतदाताओं के लिए 925 मतदान केंद्रों पर 1735 मतदेय स्थल बनाये गए हैं। इन स्थलों पर बिजली, पानी से लेकर रैम्प आदि की व्यवस्थाएं रहेंगी। 1067 मतदेय स्थल ग्रामीण क्षेत्रों में हैं जबकि 668 शहरी क्षेत्र में। जिले में 18-19 वर्ष के 17985 वोटर ऐसे हैं जो पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी मतदान केंद्रों पर कोविड गाइड लाइन के अनुरूप व्यवस्था की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति का तापमान अधिक आता है अथवा कोई कोविड मरीज है तो उसे वोटिंग के आखिरी समय में वोट डालने का मौका दिया जाएगा। जिले के 900 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की सुविधा रहेगी, यानि इन केंद्रों पर चल रही वोटिंग पर चुनाव आयोग की सीधी नजर रहेगी। चुनाव प्रक्रिया में 9020 मतदान कार्मिक लगाए जाएंगे। इनके लिए हल्के व भारी सहित कुल 950 वाहनों की व्यवस्था की गई है। नामांकन कक्ष में एक बार में सिर्फ प्रत्याशी के अलावा दो प्रस्तावक ही प्रवेश कर सकेंगे।

– सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में एसएसपी शिवहरी मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जिले में अपराधियों की धड़पकड़ का अभियान लगातार जारी है। पड़ोसी राज्य की सीमा से सटे 41 पॉइंट चिन्हित किये गए हैं, जहाँ लगातार सघन चैकिंग की जाएगी। नदियों के रास्ते से आवाजाही की संभावना को देखते हुए 11 स्थान चिन्हित किये गए हैं। इन स्थानों पर भी पेट्रोलिंग की व्यवस्था रहेगी। सभी बूथों पर पैरा मिलिट्री फोर्स को उपलब्धता के आधार पर लगाया जाएगा। चुनाव में शस्त्र धारकों को शस्त्र जमा करना अनिवार्य होगा। यदि किसी को विशेष जरूरत होगी तो उसे आवेदन देना होगा, जिस पर प्रशासन की कमेटी निर्णय लेगी। वाहनों पर हूटर, काली फ़िल्म व राजनीतिक दलों के झंडे आदि हटाने का अभियान शुरू कर दिया गया है। व्यापारी आवश्यक प्रपत्रों के साथ एक लाख रुपये तक ले जा सकेंगे।

– 260 बूथों पर रहेगी पैनी नजर

यूं तो सभी बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। लेकिन जिले के 24 बल्नरेबिल व 182 क्रिटिकल बूथों पर प्रशासन व आयोग की पैनी नजर रहेगी। किसी प्रकार की गड़बड़ी पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

–बुजुर्गों व दिव्यांगों को विशेष सुविधा

जिलाधिकारी ने बताया चुनाव आयोग के निर्देश पर 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों व दिव्यांगों को मतदान के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उनके लिए अलग लाइन रहेगी , साथ ही उनकी मदद के लिए एक वालंटियर भी मौजूद रहेगा।

-जनसभा के लिए 18 स्थान चिन्हित

जिलाधिकारी ने बताया चुनावी सभाओं के लिए स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। झाँसी में केवल दो स्थानों जीआईसी व पॉलिटेक्निक मैदान पर ही सभाएं होंगी। इसके अलावा बबीना में आठ, मऊरानीपुर में 4 व गरौठा में चार स्थान चिन्हित किये गए हैं।

वार्ता के दौरान मुख्य विकास अधिकारी शैलेश कुमार, नगर आयुक्त अवनीश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com