
दतिया।घर से पीताम्बर की रथयात्रा देखने निकला बालक, दतिया से लापता बालक की लाश ग्वालियर में मिली, जानकारी के मुताबिक दतिया में पंचशील नगर निवासी 6 साल का बालक मयंक सेन की लाश ग्वालियर में मिली है। पंचशील निवासी बालक मयंक सेन 4 मई को दोपहर 5 बजे लगभग घर से मां पीतांबरा रथ यात्रा देखने निकला था। लेकिन घर वापस नहीं लौटा, गुरुवार को झांसी रोड ग्वालियर साइंस कालेज की बाउंड्री के पास में अज्ञात शव मिलने की जानकारी दतिया कोतवाली पुलिस को मिली तों शुक्रवार देर रात मयंक के परिजनों को लेकर कोतवाली पुलिस ग्वालियर पहुंची, ग्वालियर में परिजनों ने लाश की मयंक सेन के रूप में शिनाख्त कर ली, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं कोतवाली थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने बताया कि लापता बालक के विरुद्ध मामला दर्ज था और शव मिलने पर मामले की जांच शुरू कर दी है।