नगर चेयरमैन ने नगर भ्रमण कर देखी व्यवस्थाएं

नगर चेयरमैन ने नगर भ्रमण कर देखी व्यवस्थाएं
नगर चेयरमैन ने नगर भ्रमण कर देखी व्यवस्थाएं
1 min read

मोंठ/झांसी:नगर पंचायत अध्यक्ष अनुरुद्ध कुमार यादव ने बुधवार को समस्त कस्बा के अखाड़ापुरा, वेदनगर, अशोकनगर तथा मदारगंज मोहल्ला में भ्रमण किया। स्वच्छता संबंधी व्यवस्थाओं को देखा। सफाई कर्मियों को निर्देशित किया कि वह जिस प्रकार से कार्य कर रहे है, करते रहें। नगर में स्वच्छता बनाए रखें। पार्षदों को निर्देश दिए कि वह सक्रिय रहकर अपने वार्ड में स्वच्छता संबंधी व्यवस्थाएं देखते रहे और जनता के बीच बने रहें। जनता की यथासंभव सहायता करें। उनके कर्तव्यों के प्रति जागरुक करते रहें। वहीं नगर अध्यक्ष ने आम जनता से अपील की है कि कचरे को नगर में यहां-वहां ना फेंके। गीले एवं सूखे कचरे को कचरा गाड़ी में ही डालें। भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छता अभियान में प्रमुख भूमिका आप नागरिकों की है। अपने नगर को स्वच्छ बनाने में जब तक आप सहयोग नहीं करेंगे, यह सपना अधूरा ही रहेगा। इसी के साथ लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष की सराहना करते हुए, उन्हें विश्वास दिलाया कि वह, उनकी आशा के अनुरूप नगर को स्वच्छ बनाए रखेंगे।

इसी के साथ लोगों ने नगर अध्यक्ष की सराहना की है।

बीते कल मंगलवार को नगर अध्यक्ष ने सफाई कर्मियो के साथ बैठक करते हुए उन्हें नगर में निरंतर साफ-सफाई करने के लिए आदेशित किया था।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com