कल्ला हत्याकांड का आरोपी 10 हजार का इनामी बदमाश को जिगना पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिले में चलाए जा रहे आरोपी एवं वारंटी धरपकड़
सोनू यादव पुत्र छन्दी यादव
सोनू यादव पुत्र छन्दी यादव
1 min read

दतिया। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में चलाए जा रहे आरोपी एवं वारंटी धरपकड़ अभियान के आरोपियों को गिरफ्तार करने का सिलसिला जिगना पुलिस का जारी है। जिसके चलते जिगना थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने कल्ला हत्याकांड का आरोपी दस हजार का इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस कप्तान अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभारी दीपक नायक के मार्गदर्शन में जिगना थाना प्रभारी भास्कर शर्मा की अपराधियों की धर-पकड़ जारी है। शनिवार को जिगना थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ कल्ला हत्याकांड का 10 हजार रुपये का इनामी आरोपी सोनू यादव पुत्र छन्दी यादव उम्र 23 साल नि. ग्राम नुनवाह थाना जिगना का ग्वालियर से आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर थाना जिगना के अपराध क्रमांक 221/21 धारा 302 147,148,149 आईपीसी , 3(2)(5) एसीएसटी एक्ट , 25 27 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जिगना भास्कर शर्मा , प्र. आर. संतोष सगर , प्र. आर. संजय सिंह , आर. राजीव दुबे , आर. दीपेश अमर , आर. शोभाराम धाकड़ , आर. वीरेंद्र साइबर सेल , आर. सुभम यादव सायबर सेल दतिया की कार्यवाही।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com