
वैभव खरे की खास रिपोर्ट
दतिया। जिगना पुलिस ने फरार बदमाश को किया गया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षकअमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य एवं अनुविभागीय अधिकारी बडौनी दीपक नायक के मार्गदर्शन में जिगना पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। कस्बा भ्रमण के दौरान उदगवां , कमरारी तिराहा पर मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना जिगना के अपराध क्र .164 / 21 धारा 307,341,294,34 भादवि में फरार आरोपी हुकुम सिंह पुत्र मलखान राजपूत निवासी कमरारी का सिकंदरा चौराहे पर खड़ा है सूचना प्राप्त हुई सूचना की तस्दीक में मय फोर्स के रवाना होकर सिकंदरा तिराहा पहुंचा जहां उक्त आरोपी को घेरकर पकड़ा गया एवं आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का कट्टा वरामद किया।
आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि . भास्कर शर्मा , आर . राजीव दुबे , आर. देवेश शर्मा ,आर . धर्मेंद्र यादव की मुख्य भूमिका रही।