
दतिया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब के रोकथाम अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य एवं एसडीओपी दतिया सुमित अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में टीआई दुबे के नेतृत्व में सिविल लाइन दतिया अपने पुलिस दलबल के साथ थाना चिरूला शशांक शुक्ला मयफोर्स निर्भया प्रभारी उनि कौशल्या भगत मय फोर्स के मुखबिर की सूचना पर से हमीरपुर कंजर डेरा
पहुंचकर छापामार तो कुछ व्यक्ति पुलिस को देखकर भागे मौके पर 2000 लीटर लहन नष्ट किया गया जो शराब बनाने के लिए तैयार हालत में था एवं मौके पर 370 लीटर देसी हाथ भट्टी की बनी हुई कच्ची शराब कीमत से 37,000 रुपए को जब तक कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 97/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया उक्त कार्यवाही में सिविल लाइन टीआई भूमिका दुबे थाना प्रभारी ,शशांक शुक्ला, निर्भया मोबाइल, की एसआई कौशल्या भगत, उनि हिम्मत सिंह भदोरिया, एसआई मानसिंह ,राजेंद्र पाल ,सराफत हुसैन, सतीश कुमार, आकांक्षा मिश्रा, धर्मेंद्र यादव, राकेश सिंह, राहुल गुर्जर, अमन गंधर्व ,राजीव पटेल ,आदि पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही l