तहसीलदार ने भू-माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस को लिखा पत्र

तहसीलदार ने भू-माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस को लिखा पत्र

दतिया / दतिया गिर्द के आरजी सर्वे नम्बर 1302 रकबा 6.26 हैक्टेयर की भूमि पर स्थित पहाड़ी को बिना अनुमति के भू-माफियाओं द्वारा छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा जाकर एवं कुछ भाग पर अवैध रूप से प्लाटिंग करने, मशीन लगाकर पत्थर खोंदने एवं पत्थर ओर मलबे को तालाब में डालकर पुरानी जल संरचनाओं के नष्ट करने के आरोप में पटवारी के प्रतिवेदन के आधार पर थाना प्रभारी थाना कोतवाली दतिया को प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु पत्र लिखा गया है।तहसीलदार दतिया श्री बीएस कुशवाहा ने बताया कि मौजा पटवारी दतिया गिर्द के प्रतिवेदन के आधार पर अनिल सोनी पुत्र रामबाबू सोनी, राघवेन्द्र गुगौरिया पुत्र सीताराम गुगौरिया, मनोज कुमार पुत्र आदित्य नाथ पुरोहित, अवध किशोर पुत्र मोहनलाल गुप्ता, रोहित पुत्र उमाशंकर अग्रवाल, यशदेव पुत्र विक्रम सिंह ठाकुर, संजय कुमार पुत्र हरीशचंद्र अग्रवाल, गोविन्द पुत्र दिनेश अग्रवाल, अवधेश उर्फ अवधेश कुमार पुत्र मदनलाल गुप्ता, लव पुत्र राजकुमार अग्रवाल दतिया निवासीगणों द्वारा मौजा दतिया गिर्द के आरजी सर्वे नम्बर 1302 रकबा 6.26 हैक्टेयर की भूमि पर स्थित पहाड़ियों को बिना अनुमति के छोटे-छोटे दुकड़ों में काटकर तथा कुछ भाग पर अवैध रूप से प्लाटिंग कर मशीन लगाकर पत्थर खोदकर पत्थर और मलबे को तालाब में डालकर पुरानी जल संरचनाओं को नष्ट किया जा रहा है। जो एक अपराधिक कृत्य होने के कारण भू-माफियाओं के विरूद्ध मौजा पटवारी को थाना कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया गया है

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com