दतिया में अधेड़ की संदिग्ध मौत

88 हजार केश और बैंक खाते में 1 लाख जमा थे, टैक्सी वालों और दुकानदारों से रुपए मांगकर भरता था पेट
दतिया में अधेड़ की संदिग्ध मौत
दतिया में अधेड़ की संदिग्ध मौत

दतिया।शहर के हृदय स्थल किला चौक पर बुधवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक के पास 88 हज़ार रुपए केश मिले। बताया गया है कि मृतक किला चौक पर टैक्सी वालों और दुकानदारों से पैसे मांग कर अपना पेट भरता था।चुंगर फाटक के पास लक्ष्मण ताल निवासी 52 वर्षीय मुन्ना ठाकुर की अज्ञात कारणों के किला चौक पर स्थित टैक्सी स्टैंड के पास पार्क के बाहर मौत हो गई। जब स्थानीय लोगों ने अधेड़ के शव को पड़ा देखा, तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक था अनाथ-स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक मुन्ना के माता पिता का 1 वर्ष पूर्व देहांत हो चुका था। साथी मृतक की अभी तक शादी नहीं हुई थी। मृतक कैलाश चौक पर टैक्सी वालों और स्थानीय दुकानदारों से पैसे मांग कर अपना पेट भरता था।

बैंक अकाउंट में भी मिले केश

कोतवाली पुलिस के मुताबिक छानबीन के दौरान मृतक के पास एक ब्लैक कलर का बैग मिला, जिसमें उसका आधार कार्ड पैन कार्ड राशन कार्ड दस्तावेज मिले, साथ ही बेग में एक थैली मिली जिसमें 88 हजार रुपए केश मिले, साथ ही थैली में एक बैंक पासबुक भी मिली थी। जिसमें बैंक की लास्ट कंट्री में एक लाख रुपए जमा है।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com