दतिया- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मुङियन का कुआँ दतिया स्थित विद्यालय में ग्रीष्मकालीन गतिविधियों के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम के शुभारम्भ में अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वन्दना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया अतिथियों का परिचय विद्यालय के इकाई प्रमुख आचार्य श्री राजेंद्र कुमार दुबे एवं स्वागत श्री राकेश जी पान्डे ने किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दतिया के युवा समाजसेवी युवा गहोई सेना के संस्थापक अभय गुप्ता नेताजी व विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री आलोक दुबे(अभिभावक) व श्री पवन ताम्रकार (अभिभावक),आकाश श्रीवास्तव,विक्रम दांगी (जूडो प्रशिक्षक) उपस्थित रहे रंगोली प्रतियोगिता मे निर्णायक के रूप मे श्रीमती लक्ष्मी तिवारी उपस्थित रही मुख्य अतिथि समाजसेवी अभय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रीष्मकालीन गतिविधियों से बच्चों में नवचेतना जागृत होती है ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए इसके लिए संस्था बधाई के मात्र है व इस कार्यक्रम मे वहिनो के द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई गई एवं भैया बहिनो के द्वारा जूडो का प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर समस्त आचार्य दीदी उपस्थित रहे कार्यक्रम का कुशल संचालक श्री आदित्य सक्सेना ने किया।