
रेत माफिया पनडुब्बी से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे थे।
सीसीएफ शशि मलिक व डीएफओ ब्रजेंद्र श्रीवास्तव के निर्देश पर रविवार की देर शाम वन परिक्षेत्र अधिकारी शैलेंद्र सिंह गुर्जर ने कार्रवाई कर पनडुब्बी को किया जब्त।
वहीं कार्रवाई की भनक लगते ही मौके से फरार हुए रेत माफिया।
उक्त कार्रवाई में बीट गार्ड पवन अहिरवार, अखिल गोस्वामी, प्रमोद वर्मा, विपिन गंगोरिया, सुनील बसेडिया की अहम भूमिका रही।