दतिया।मध्यप्रदेश में हिजाब विवाद थम नहीं रहा है। वही ताजा मामला गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के विधानसभा क्षेत्र दतिया के कॉलेज का है। जहां सोमवार को दो छात्राएं हिजाब पहने नजर आईं, तो हिंदूवादी संगठनों ने हंगामा कर दिया। कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के बाद कॉलेज प्रिंसिपल भी हरकत में आए और कॉलेज प्राचार्य डीआर राहुल ने कॉलेज में सामान्य ड्रेस में ही आने का नोटिस जारी कर दिया।
जब दतिया के पीजी कॉलेज में दो छात्राएं हिजाब पहने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो के बाद घटना का वीडियो सामने आने के बाद गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में हिजाब पर बैन को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं है। प्राचार्य के आदेश की जांच करवा रहे हैं। वही सोमवार को दतिया कॉलेज परिसर में हिजाब पहनकर घूमती लड़कियां।
कॉलेज परिसर में हिजाब पहनकर घूमती लड़कियां।
दरअसल वैलेंटाइन-डे के मौके पर विहिप, बजरंग-दल और दुर्गा-वाहिनी के कार्यकर्ता कॉलेज में चल रही गतिविधियां देखने आए थे। इसी दौरान जब उन्होंने वहां दो छात्राओं को हिजाब में देखा, तो विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। इसके बाद कॉलेज के प्राचार्य ने नकाब, बुर्का आदि पहनकर कॉलेज आने पर पाबंदी लगाने संबंधी नोटिस जारी कर दिया। इस दौरान विहिप के सह जिला-मंत्री अजय राज हिंदू, बजरंग दल सुरक्षा प्रमुख विक्रम सिंह, दुर्गा-वाहनी की जिला संयोजिका रानी शर्मा, अभयदेश झा, लालजी शुक्ल, सत्यम समाधिया, अभिषेक सेन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।