राज्य स्तरीय बालिका फुटबाल प्रतियोगिता 25 जुलाई से

दतिया में प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 संभागों की टीमे लेंगी भाग
राज्य स्तरीय बालिका फुटबाल प्रतियोगिता 25 जुलाई से
राज्य स्तरीय बालिका फुटबाल प्रतियोगिता 25 जुलाई से

दतिया , / दतिया में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सुभर्तो मुखर्जी फुटबाल प्रतियोगिता 25 जुलाई से 27 जुलाई तक आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में 17 वर्ष से कम आयु वर्ग की शालेय शिक्षा विभाग की बालिकाआंकी प्रदेश के 10 संभागों की फुटबाल टीमे भाग लेंगी। जिला शिक्षा अधिकारी यूएन मिश्रा ने बताया कि तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूर्णतः पर है।

प्रतियोगिता के आयोजन हेतु समितियों का गठन कर दायित्व निर्धारित किए जा चुके है। प्रतियोगिता का आयोजन रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट के खेल मैदान पर होगा प्रतियोगिता की सभी तैयारी हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता शासकीय कन्या उच्चर माध्यमिक विद्यालय दतिया की छात्रायें भी भाग लेेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी।शालेय शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बालिका फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट झांसी रोड़ दतिया मंे किया जायेगा।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com