तेज रफ्तार वाहन ओवर लोड सड़कों पर दौड़ रहे

हादसों की बनी आशंका
तेज रफ्तार वाहन ओवर लोड  सड़कों पर दौड़ रहे
तेज रफ्तार वाहन ओवर लोड सड़कों पर दौड़ रहे

दतिया।शहर में इन दिनों सड़कों पर दिन और रात ट्रेक्टर चालक तेज रफ्तार के साथ वाहनों में ओवर लोड रेत भरकर अवैध रूप से परिवहन कर रहे है, जिससे जहां हादसों की आशंका बनी हुई है तो वहीं शासन को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है। अफसर इन माफिया पर कार्रवाई करने से परहेज़ कर रहे हैं। रेत माफिया के बुलंद हौसलों के सामने प्रशासनिक अफसर व खनिज विभाग के अधिकारी बौने साबित हो रहे है। शहर में प्रति दिन सैकड़ों की संख्या मे रेत से भरे ओवरलोड ट्रेक्टर निकलते है। इन ट्रेक्टर में ओवरलोड रेत भरी होने के कारण सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो रही हैं। जिसके चलते जहां रायल्टी का नुकसान हो रहा है तो वहीं सड़कों को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। रेत से भरे यह ट्रेक्टर शहर की सड़कों से निकल कर नगरों के लिए जाते है। ओवरलोड डंपर ढाबों पर घंटों खड़े रहते हैं, लेकिन अफसरों द्वारा रेत से भरे इन डंपरों पर कार्रवाई नही की जा रही है।सुत्रो की जानकारी से अफसरों की अनदेखी

खनिज कार्यालय के समाने से बेखौफ होकर प्रति दिन निकलते है, लेकिन ओवर लोड रेत से भरे इन रेत ट्रेक्टर पर वहीं खनिज अधिकारी भी कार्रवाई करने से परहेज़ करते हैं। जो समझ से परे है।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com