दतिया , / त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के मतदान कार्य को संपादित कराए जाने हेतु नियुक्त किए गए मतदान कर्मियों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण संपन्न हो चुका है। प्रशिक्षण में किसी कारण से अनुपस्थित रहे मतदान कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जा रहे हैं। इन मतदान कर्मियों के लिए मंगलवार को विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों के मतदान कार्य हेतु नियुक्त किए गए मतदान कर्मियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दतिया भांडेर एवं सेवड़ा में प्रदाय किया जा चुका है।
उन्होंने बताया किसी कारण बस जो मतदान कर्मी प्रथम चरण के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे हैं, उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जा रहे हैं। अनुपस्थित मतदान कर्मियों के लिए मंगलवार को विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण में भीअनुपस्थित रहने मतदान कर्मियों के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया द्वितीय चरण का मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण 15 जून के बाद प्रदाय किया जाएगा।
151 मतदान कर्मी अनुपस्थित मिले जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव ने बताया कि मतदान कार्य संपादित करायें जाने हेतु मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के दौरान 151 मतदानकर्मी अनुपस्थित रहे। जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए जा रहे है।