देशी और  कंपोस्ट खाद से मिट्टी होगी सेहतमंद
देशी और कंपोस्ट खाद से मिट्टी होगी सेहतमंद

देशी और कंपोस्ट खाद से मिट्टी होगी सेहतमंद

Published on
देशी और  कंपोस्ट खाद से मिट्टी होगी सेहतमंद
देशी और कंपोस्ट खाद से मिट्टी होगी सेहतमंद

देशी और कंपोस्ट खाद से मिट्टी होगी सेहतमंद

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संगठन युवक/महिला मंगल दल के द्वारा विश्व मृदा दिवस पर मृदा की उत्पादकता बढ़ाओ बिषय पर गोष्ठी हुई

इसमें मिट्टी को सेहतमंद बनाने और अधिक उत्पादन बढ़ाने पर चर्चा की गई । किसानों को कंपोस्ट और देसी खाद का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया ।

युवक मंगल दल अध्यक्ष/सदस्य क्षेत्र पंचायत नागेश्वर सिंह ने कहा कि अधिक उत्पादन की लालच में किसान रासायनिक खाद का अधिक प्रयोग कर रहे हैं इससे कुछ सालों में मिट्टी की उर्वरा शक्ति घटने से पैदावार घट जाती है मिट्टी की सेहत बनाने के लिए किसान देशी और कंपोस्ट खाद का प्रयोग करें। समय-समय पर ढैंचा , सनई आदि की बुआई करें । मुख्य रूप से हाई कोर्ट अधिवक्ता चंदेश्वर सिंह ने बताया कि रसोई घर से निकले वेस्ट को मृदा में उपयोग करके मृदा की उत्पादकता को बढ़ाने पर जोर दिया । व कृषि विभाग के अधिकारियो ने मृदा में जैविक और प्रायोगिक जैविक जीवाणु युक्त खाद का प्रयोग करने पर बल दिया।

इस मौके पर उपस्थित महिला मंगल दल अध्यक्ष नेहा सिंह, व अन्य सदस्य मंजू सिंह, श्वेता सिंह,विजेश्वर सिंह ,आदर्श सिंह ,दीक्षा सिंह, मोहित सिंह, अभिषेक सिंह आदि लोग मौजूद थे।

logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com