खाद के लिए लाइन लगाये किसानों को समाजवादी नेता जयप्रकाश आर्य पप्पू सेठ ने पिलाया पानी

खाद के लिए लाइन लगाये किसानों को समाजवादी नेता जयप्रकाश आर्य पप्पू सेठ ने  पिलाया पानी
खाद के लिए लाइन लगाये किसानों को समाजवादी नेता जयप्रकाश आर्य पप्पू सेठ ने पिलाया पानी
1 min read

खाद के लिए लाइन लगाये किसानों को समाजवादी नेता जयप्रकाश आर्य पप्पू सेठ ने पिलाया पानी

रिपोर्ट- सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा

मऊरानीपुर । खाद की गंभीर समस्या से जूझ रहे किसानों का हाल चाल जानने के लिए सोमवार को किसान सेवा सहकारी समिति भंड़रा पहुँचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश आर्य पप्पू सेठ ने डीएपी खाद लेने के लिए घंटों लाइन में लगे किसानों को पानी की बोतले बांटते हुए कहा कि किसानों की जो दुर्दशा इस समय भाजपा सरकार में हो रही है वो आज तक किसी भी सरकार में नही हुई है। आज किसानों को एक बोरी खाद लेने के लिये परेशान होना पड़ रहा है इसके बाद भी किसानों को खाद नही मिल पा रही है।

सत्ता के नशे में चूर भाजपा के नेताओ को किसानों का दर्द दिखाई नही दे रहा है और न ही किसानों की पीड़ा सुनाई दे रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में कभी भी किसानों को खाद, पानी, बिजली की किल्लत नही हुई है।

किसानों की हर समस्या का समाधान पूर्व विधायक डॉ रश्मी आर्य ने हमेशा किया है लेकिन जिन किसानों को आज इतनी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा उसका जबाब किसान आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनाव में जरुर देगे। इस दौरान भीकम सिंह परिहार, पन्नालाल पटेल, ठलू पटैरिया, राजेंद्र सिंह, राजू कुशवाहा, संतोष सेठ ,भगवत साहू, कमरुद्दीन चच्चा, वीरेन्द्र गुप्ता साथ रहे।।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com