
रॉयल क्लब दतिया द्वारा शिवरात्रि महोत्सव 2022 के अंतिम दिन आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दतिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमल मौर्य व नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री योगेश सक्सेना जी व क्लब के अध्यक्ष मानवेन्द्र तोमर व अन्य अतिथियों द्वारा दतिया के लोकप्रिय युवा समाजसेवी युवा गहोई सेना के संस्थापक अभय गुप्ता नेताजी को समाजसेवा,जनसेवा व मानवसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया |
मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य जी ने सभी को संबोधित किया इस अवसर पर दतिया के गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी इस अवसर पर बलदाऊ यादव, पुनीत टिलवानी,अभिषेक बबेले,अंशुल गुप्ता,रवि साहू,शिवाजी गुर्जर,कुनाल,अनिल यादव,आशु खंगाट,रवि मोटवानी,शेकू तिवारी, गौरव परमार,राघवेन्द्र बुंदेला, संतोष यादव,रंजना भटनागर, पवन यादव,शानू मिश्रा आदि अन्य शिव भक्त और क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।