ब्राम्हण अधिकार परिषद् के तत्वावधान में बिजौली में हुआ वरिष्ठ विप्र सम्मान समारोह का आयोजन

परशुराम सेवा संस्थान एवं ब्राम्हण अधिकार परिषद् के तत्वावधान में वरिष्ठ विप्र सम्मान समारोह का आयोजन न्यू सरस्वती विलेज इंटर कॉलेज, बिजौली में संपन्न हुआ
ब्राम्हण अधिकार परिषद् के तत्वावधान में बिजौली में हुआ वरिष्ठ विप्र सम्मान समारोह का आयोजन
ब्राम्हण अधिकार परिषद् के तत्वावधान में बिजौली में हुआ वरिष्ठ विप्र सम्मान समारोह का आयोजन
1 min read

ब्राम्हण अधिकार परिषद् के तत्वावधान में बिजौली में हुआ वरिष्ठ विप्र सम्मान समारोह का आयोजन

रिपोर्टर पंकज रावत

परशुराम सेवा संस्थान एवं ब्राम्हण अधिकार परिषद् के तत्वावधान में वरिष्ठ विप्र सम्मान समारोह का आयोजन न्यू सरस्वती विलेज इंटर कॉलेज, बिजौली में संपन्न हुआ | कार्यक्रम की शुरुआत रामेश्वर दास शास्त्री के द्वारा हुई | मुख्य अतिथि झाँसी सदर विधायक रवि शर्मा एवं विशिष्ठ अतिथि पं० दिलीप शर्मा व बाबूलाल तिवारी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम को सफल बनाया |

ब्राह्मण अधिकार परिषद् के अध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी द्वारा ब्राह्मण एकता व विकास पर बल देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम का संचालन संतोष दुबे द्वारा किया गया | कार्यक्रम में अंचल अडजरिया, पं० अनिल दीक्षित, संजय नगाइच, भारत मिश्रा, डा० आदर्श शर्मा, सचेन्द्र मिश्रा, रमाकांत शर्मा, अरुण पाण्डेय, जितेन्द्र पाठक, अनिरुद्ध दुबे , उमेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे |

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com