रिपोर्टर मनोज कुमार निराला
मोठ झांसी ।नगर के वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप कुमार नामदेव को प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जरनलिसट एसोसिएशन दिल्ली एवं राजधानी लखनऊ के राष्ट्रीय वरिष्ठ पत्रकार शयाम कुमार ,डा.रजा रिजवी राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रेस प्रवक्ता ,तथा प्रदेश राज्य मंत्री जैदी सहित दैनिक सहनभूति समाचार पत्र के समपादक व राष्ट्रीय अध्यक्ष ग्रीसचंद्र कुशवाहा ने विधायक निवास दारूल सफा लखनऊ a बलाक में पेजा के 23 वें प्रांतीय अधिवेशन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय, एवं श्री गणेश शंकर विधार्थी पुरस्कार शाल श्री फल भेंट कर 6 जनवरी को सममानित किया गया। इस अवसर पर सममान समारोह के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री अतहर सगीर जैदी ने कहा कि जल्दी ही प्रदेश के मानयता प्राप्त ,व गैर मानयता प्राप्त पत्रकारो के बीच सरकार द्वारा किये जा रहे भेदभाव को दूर करने तथा आवास योजना, चिकित्सा के वीमा एवं आर्थिक सहायता के लिए मासिक मानदेय दिलाने के अलावा अन्य सरकारी सुविधाएं दिलाने के लिए मुख्यमंत्री, सूचना मंत्रालय , व श्रम मंत्रालय मे प्रतिनिधि मंडल के साथ वार्ता कर योजनाओ का लाभ दिलाने का काम किया जायेगा। इस दौरान विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव व प्रेस प्रवक्ता ने कहा एसोसिएशन के अध्यक्ष ग्रीस चंद्र कुशवाहा के कार्यो की सराहना की । कहा कि मानयता व गैर मानयता पत्र कार पत्रकरो को सममान दिलाने कार्य संगठन के द्वारा जल्दी ही पूरा होगा। पेजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ग्रीसचंद कुशवाहा ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे योध्दा ओ को सरकार द्वारा 10,000 हजार रुपए माह मानदेय एवं चिकित्सा सुविधा एवं दुर्घटना बीमा 10 लाख रुपए दिलाने और तहसील के पत्रकारोँ को मानयता तथा गैर मानयता प्राप्त पत्रकारो को सरकारी योजनाओं मे समानता तथा विगयापन तथा 60 साल के बाद पेशन दिलाने और आयुष्मान योजना का लाभ एवं मानयता की फाइलों कार्य जल्दी पूरा करने तथा प्रेस क्लब की इसथापना कर पुलिस द्वारा पत्रकारो के खिलाफ फर्जी मुकदमे वापस लेने तथा उत्पीड़न रोकने के लिये गयापन केन्द्र व प्रदेश सरकार को सौंपा जाएगा। लखनऊ के 80 साल के वरिष्ठ पत्रकार शयाम कुमार ने अपने अनुभवो के साथ सफल पत्रकारिता तथा निरभीक व निष्पक्ष पत्रकार के रूप में कार्य करने का आव्हान किया। तथा दूर दराज आये पत्रकारो को सममानित कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ,श्री गणेश शंकर विधार्थी पुरस्कार 221 प्रदान किया।इस सममान समारोह में देश के 25 राज्यो के पत्रकार मौजूद रहे।