मोठ-ग्राम रेव में एसडीएम ने हार्वेस्टर सीज की
मोठ-ग्राम रेव में एसडीएम ने हार्वेस्टर सीज की

मोठ-ग्राम रेव में एसडीएम ने हार्वेस्टर सीज की

Published on

मोठ-ग्राम रेव में एसडीएम ने हार्वेस्टर सीज की

रिपोर्टर मनोज कुमार

मोठ/झांसी:आपको बता दें धान की फसल की कटाई शुरु हो गई है जिसमें किसान अधिकतर हार्वेस्टर मशीन का उपयोग करते हैं l इसी क्रम में एसडीएम मोठ मृत्युंजय नारायण मिश्रा ने तहसील क्षेत्र के अनेकों ग्रामों में चल रही हार्वेस्टर से होने वाली धान की फसल की कटाई का मुआयना किया l जिसमें हार्वेस्टर में सुपर एसएमएस लगा पाया गया तथा फसल की कटाई नीचे से की जा रही थी परंतु अपवाद स्वरूप ग्राम रेव में एक हार्वेस्टर से फसल की कटाई हो रही थी जिसमें फसल को ऊपर से काटा जा रहा था l जिस पर एसडीएम ने हार्वेस्टर को सीज कर दिया है।

इस अवसर पर एसडीएम के साथ तहसीलदार डॉक्टर लाल कृष्ण, थाना अध्यक्ष मोठ अनिल कुमार, थाना अध्यक्ष शाहजहांपुर धर्मेंद्र सिंह चौहान उप संभागीय कृषि अधिकारी संजय सिंह एवं एसएमएस सुखनंदन सिंह भी रहे ।

logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com