दतिया: सालोंन बी अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही फर्श पर हुआ प्रशव-कारण बताओ नोटिस जारी

सालोंन बी अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही फर्श पर हुआ प्रशव-कारण बताओ नोटिस जारी
सालोंन बी अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही फर्श पर हुआ प्रशव-कारण बताओ नोटिस जारी

सालोंन बी अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही फर्श पर हुआ प्रशव-कारण बताओ नोटिस जारी

वैभव खरे की खास रिपोर्ट

दतिया। शासन प्रशासन भले ही दाबे करते हैं कि अस्पताल में स्वस्थ प्रशव कराने से जच्चा व बच्चा को समय रहते उचित देखबाल से प्रशासन प्रशव कराने के लिए कटिबद्ध है। लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सालोंन बी में निरंकुश स्वास्थ कर्मचारियों की अनुपस्थित में गत दिनों स्वास्थ केंद्र के फर्श पर ही ग्राम भिटारी निवासी एक महिला की डिलेबरी हुई। जिससे स्पस्ट होता है कि शासन प्रशासन के दाबों पर स्थानीय स्वास्थ्य कर्मचारियों की मनमानी भारी नजर आ रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भिटारी निवासी निशा पत्नि चंद्रेश राजपूत की गर्भावस्था समय पूर्ण होने पर उसे गत 14 नवम्बर 2021 को प्रातः 3 बजे प्रशव का दर्द होने पर उसे नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सालोंन बी परिजनों द्वारा निजी वाहन से लेजाया गया जहां उपस्थित स्टाफ ने यह कह कर टाल दिया कि अभी समय पूरा नहीं हुआ शाम को 5 बजे के बाद आना। गर्भवती महिला के पति द्वारा भर्ती करने की बात की तो उपस्थित स्टाफ ने भर्ती करने से मना कर घर जाने का सुझाव दिया। महिला के पति चंद्रेश राजपूत ने बताया कि मेरी पत्नी को असहनीय प्रशव पीड़ा होने पर में पुनः सुबह 9 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सालोन बी अस्पताल पहुँचा तो मेने देखा कि अस्पताल बंद है मेने बार बार फोन किया तो लगभग 30 मिनट बाद सफाई कर्मचारी महिला ने गेट खोला जैसे ही हमारे साथ में साथी महिला गर्भबती निशा को अस्पताल के अंदर ले जा रही थीं इसी दौरान अस्पताल के फर्स पर गैलरी में ही डिलेवरी हो गई जहां सफाई कर्मचारी के अलावा कोई भी स्वास्थ कर्मी मौजूद नहीं था।

हालांकि स्वास्थ कर्मचारियों की गेर मोजूदगी में हुये प्रशव में जच्चा बच्चा स्वस्थ्य बताये गये हैं। समुचित इलाज न मिलने व अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की शिकायत प्रशूता निशा के पति चंद्रेश राजपूत ने अस्पताल से ही सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई है।

सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज होते ही खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायक स्वास्थ केंद्र भांडेर द्वारा पत्र क्रमांक /N.H.M./2021 दिनाँक 16 नवंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सालोंन बी प्रभारी को एक नोटिस जारी कर लापरवाही बरतने पर स्टाफ की अनुपस्थिति में हुई डिलीवरी को लेकर एक दिन का वेतन काटने का कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com