सुब्रत रॉय की तलाश में कोतवाली पुलिस ने लखनऊ में दी दबिश। सुब्रत रॉय के खिलाफ दतिया में दर्ज है 14 अपराध। सुब्रत रॉय का गैर जमानती वारंट लेकर कोतवाली टीआई रविन्द्र शर्मा ने लखनऊ में की तलाश। लखनऊ में सहारा सिटी सहित अन्य ठिकानों पर की गई सुब्रत रॉय की तलाश। लखनऊ में दबिश देकर खाली हाथ लौटी दतिया पुलिस। दतिया एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर कोतवाली टीआई रविन्द्र शर्मा अनेक ठिकानों पर की छापेमारी। लखनऊ में नहीं मिले सहारा ग्रुप के चैयरमैन। कोतवाली टीआई रविन्द्र शर्मा ने तेज की सुब्रत रॉय की तलाश।