
मध्य प्रदेश सरकार भले ही विकास के वादों पर बड़ी-बड़ी बातें कहती हुई नजर आती है!
लेकिन कहीं ना कहीं उन विकास के वादों पर कोई ना कोई कमी दिखाई देने लगती है!
मध्यप्रदेश में अगर बात की जाए सड़कों की तो दतिया जिले में भांडेर विधानसभा मैं लगने वाला उनाव बालाजी से दतिया की ओर जाने वाला रास्ता जानलेवा रूप पकड़ता जा रहा है, क्योंकि इस रास्ते पर सड़क पर गड्ढे ज्यादा नजर आ रहे हैं जिससे राहगीर एवं वाहन चालक निरंतर हादसों का हो जाते हैं शिकार!
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिन्हे प्रदेश का मामा भी कहा जाता है मध्य प्रदेश में विदेशों जैसी सड़के देखना चाहते हैं और इस प्रकार की तस्वीर आना तो यह बयां करती है कि आखिर जब यही सड़कें दुरुस्त नहीं हो पा रही है तो विदेशी सड़कें मध्यप्रदेश में कैसे होगी! इतना ही नहीं जिले की इस सड़क को लेकर जिला प्रशासन को जानकारी होने के बावजूद भी नहीं दिया जा रहा है ध्यान, जिसका राहगीर दुर्घटना मैं शिकार होकर कर रहे हैं भुगतान|