
झांसी तहसील क्षेत्र के बबीना क्षेत्र ग्राम डगरिया काशीनगर में पुनर्वास जमीन की खरीद-फरोख्त की जा रही है जिसमें सूत्रों का कहना है लेखपाल की सह पर की जा रही है वहीं हाइवे के करीब बेशकीमती ग्राम सभा की जमीन पर एक कालोनी भूमाफियाओं द्वारा काट दी गई है जिसमें सैकड़ों मकान बना दिए गए हैं