नगरीय निकायों एवं पंचायतों की फोटोयुक्त सूची के पर्यवेक्षण हेतु रावत प्रेक्षक नियुक्त

रविवार की शाम को दतिया पहुंचेगे रावत
नगरीय निकायों एवं पंचायतों की फोटोयुक्त सूची के पर्यवेक्षण हेतु  रावत प्रेक्षक नियुक्त
नगरीय निकायों एवं पंचायतों की फोटोयुक्त सूची के पर्यवेक्षण हेतु रावत प्रेक्षक नियुक्त

दतिया , / मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला दतिया के नगरीय निकायों एवं पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2022 के पर्यवेक्षण हेतु सेवा निवृत्त (एसएएस) हरीशंकर रावत को प्रेक्षक नियुक्त किया है।

प्रेक्षक रावत 11 अप्रैल से 13 अप्रैल 2022 तक जिले के भ्रमण पर रहेंगे। रावत का मोबाइल नम्बर 9425661016 है। रावत रविवार की शाम को दतिया पहुंचेगे।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) संजय कुमार ने जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक हरीशंकर रावत का लाइजिनिंग आफीसर महाप्रबंधक, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना क्रियावन्यन इकाई जिला दतिया बृजेन्द्र पाल सिंह को नियुक्त किया है।

लाइजिनिंग आफीसर प्रेक्षक से समन्वय कर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए उनके निर्देशन में कार्य करेंगे। लाइजिनिंग आफीसर का मोवाइल नम्बर 9425096293 है।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com