अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर स्वयं के अधिकारों का करें संरक्षण

जागरूक भारत सफल भारत
अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर स्वयं के अधिकारों  का करें संरक्षण
अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर स्वयं के अधिकारों का करें संरक्षण

दतिया/सामाजिक संस्था श्री वंश गोपाल लोक कल्याण समिति द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं ग्रामीण जनों को अपने अधिकारों से जागरूक करने के लिए सशक्त अभियान के तहत ग्राम पंचायत कुसौली विजनपुरा कुआंखेड़ा आदि ग्रामों में जाकर शासन की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई जिनमें मुख्य रुप से आयुष्मान भारत योजना लाड़ली लक्ष्मी योजना निशक्त विवाह सहायता योजना कल्याणी विवाह सहायता योजना दिव्यांग पेंशन योजना कल्याणी पेंशन योजना परिवार सहायता योजना आदि कई योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हेतु आगे आयें लाभ उठाये पुस्तक का भी समस्त ग्रामीणों को वितरण किया गया जिसमें समस्त शासकीय योजनाओं की जानकारी उनकी प्रक्रिया एवं संबंधित अधिकारी की जानकारी भी उपलब्ध है ग्राम के पात्र हितग्राहियों के आवेदन एकत्र कर संबंध विभाग को प्रेषित किए जाएंगे कार्यक्रम में मुख्य रूप से अच्छे लाल पटेल जवाहर सिंह गुर्जर राजेश चौरसिया श्रीमती रामवती चौरसिया रानी पाल आदि उपस्थित रहे |

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com