
दतिया। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ हेमंत गोतम को गुना जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बनाया गया है।
दतिया जिले में लगातार अपनी सेवा दे रहे डॉ हेमंत गौतम का दतिया से गुना स्थानांतरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी गुना के रूप में हुआ स्थानांतरण।
सीएमएचओ बनाए जाने पर दतिया सीएमएचओ डॉ आरबी कुरेले, सिविल सर्जन डॉ केसी राठौर ,डॉ केएम वरुण, रोगी कल्याण समिति के सदस्य बलदेवराज बल्लू आदि स्टाफ ने पुष्पहार मिठाई खिलाकर बिदाई दी