
वैभव खरे की खास रिपोर्ट
दतिया।भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर सोमवार को भोपाल के जबूरी मैदान में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का दतिया जिले में भी ऑनलाईन प्रसारण किया गया। जिसका लोगों ने लाभ लिया।जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी धनंजय मिश्रा ने बताया कि दतिया जिले के 43 अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्रामों एवं मजरें, टोलो सहित सभी ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिसमें 5 हजार से अधिक लोगों ने जनजातीय गौरव दिवस के सीधे प्रसारण को सुना एवं देखा।
उल्लेखनीय कि जनजाति गौरव दिवस के समारोह में भाग लेने हेतु जिले से लगभग 1100 लोग 30 बसों के माध्यम से भोपाल पहुंचे थे।