प्रेमनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, असलहे सहित चोरी का सामान बरामद
प्रेमनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, असलहे सहित चोरी का सामान बरामद

प्रेमनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, असलहे सहित चोरी का सामान बरामद

Published on

प्रेमनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, असलहे सहित चोरी का सामान बरामद

झांसी । थाना प्रेमनगर पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का सामान सहित असलहे आदि बरामद किया है ।

थाना प्रेमनगर पुलिस ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत आज दो शातिर चोरों को धर दबोचा । हंसारी पुलिस चौकी के उप निरीक्षक प्रजापति उनके हमराह कांस्टेबल आकाश साहू , विजय कुमार ने पुलिसिंग के दौरान दो अपराधियों को धर दबोचा| जिन के पास तलाशी के दौरान एक अदद 315 बोर देसी तमंचा चालू हालत, तीन जिंदा कारतूस , एक छुरी , सहित नगद 3200 रुपए, एक टेलीविजन एलसीडी बरामद किया । पुलिस ने शस्त्र अधिनियम, चोरी / बरामदगी की धारा 380,411 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया ।

logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com