
आप स्कूल के विद्यार्थी हों, छोटे से बच्चे हों, जवान हों, महिला हों, पुरुष हों, 40 पार कर चुके हों या बुजुर्ग हों, देश के किसी भी कौने में रहते हों, इससे प्रतिनिधि मंथन को कोई लेना देना नहीं है। फ़िलहाल प्रतिनिधि मंथन को लेना-देना आपकी चित्रकारी (Painting) वाली कला से है।
बहुत ही तेज़ी से आगे बढ़ रहे मीडिया संस्थान 'प्रतिनिधि मंथन' दिल्ली के द्वारा महारानी लक्ष्मी बाई के सम्मान में 'कला संस्कृति सम्मान, 2021' प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
तारीख़ नोट कर लीजिए-
1 दिसंबर से ले कर 15 दिसंबर 2021 तक आप बढ़-चढ़ कर इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली लिंक ये रही-
https://forms.gle/AnJiCo6iCDYz4Wnu6
इस ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करिए और बस अपनी पेंटिंग अपलोड कर दीजिए। उसके बाद की ज़िम्मेदारी हमारी। इन 15 दिनों के भीतर आप अपने द्वारा बनाई गई पेंटिंग को घर बैठे किसी भी वक्त अपलोड कर सकते हैं, काहे कि यह एक ऑनलाइन प्रतियोगिता है।
प्रथम स्थान पाने वाले को पुरस्कार के रूप में 2100/- व द्वितीय स्थान पाने वाले को 1500/- और तृतीय स्थान पाने वाले को 1100/- की धनराशि व प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया जायेगा।
6 वर्ष की आयु पूरी कर चुका कोई भी मनुष्य यानि कि आप भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकते हैं।
"रानी लक्ष्मी बाई, मेजर ध्यानचन्द, ए. पी. जे. अब्दुल कलाम, भगत सिंह, जल संरक्षण, स्वच्छ भारत, भारतीय सेना और माँ" इन्हीं विषयों पर पेंटिंग बनानी है। अन्य कोई भी विषय मान्य नहीं होगा।
पेंटिंग में विषय, नाम पता और मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से दिखाई देना चाहिए।
अगर आप पुरस्कार जीत जाते हैं तो आपके लिए पेंटिंग के साथ अपनी सेल्फी या सामान्य फोटो भेजना अनिवार्य है।
अंतिम तिथि का ध्यान ज़रूर रखिएगा, ख़ासकर अपने बच्चों को हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित ज़रूर करिएगा।
नतीजे 24 दिसम्बर 2021 को शाम 6 बजे हमारे YouTube चैनल के माध्यम से घोषित किये जायेंगे, विजेताओं से संपर्क साधा जायेगा।
Pratinidhi Manthan Youtube Channel
अधिक जानकारी के लिए यहां फ़ोन घुमाएं, मेल आईडी के माध्यम से भी संपर्क किया जा सकता है-
Mobile No/WhatsApp No:: 8585-95-4745
Email: pratinidhi.manthan@gmail.com
पता-
258, Allahabad Bank Rd, near Sales Tax office, Civil Lines, Jhansi, Uttar Pradesh-284001