
दतिया|राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रभारी जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय श्री मधुसूदन मिश्रा के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मुकेश रावत जी के मार्गदर्शन में आज दिनांक: 31 मई 2022 को तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय के सभागार में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री मधुसूदन मिश्रा द्वारा आज न्यायालय सभागार में अधिवक्ताओं को तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी साथ ही जिला न्यायालय में तंबाकू निषेध पर रोकथाम करने हेतु अभिभावक संघ द्वारा भी सहयोग देते हुए,श्री रामनरेश दांगी,श्री इशरत अली जैदी,श्री अजय शिवहरे, श्री विवेक ढेगुला, एवं श्री गिरिराज सिंह कमरिया अधिवक्ताओं को नियुक्त किया गया है।
इस अबसर पर समस्त न्यायाधीशगण एवं अध्यक्ष एवं सचिव जिला अभिभावक संघ से उपस्थित रहे।