दतिया जिले से पीयूष और मृदुल का आईएएस मे चयन

पहली बार एक साथ दो युवकों के चयन से जिले मे हर्ष की लहर
दतिया जिले से पीयूष और मृदुल का आईएएस मे चयन
दतिया जिले से पीयूष और मृदुल का आईएएस मे चयन
1 min read

दतिया। आज का दिन दतिया जिले के लिए अपार खुशियों से भरा रहा ,सोमवार को देश की सवसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी के घोषित परिणाम मे दतिया जिले से दो युवाओ ने शानदार सफलता हासिल की है उनकी इस सफलता पर पूरे जिले मे हर्ष की लहर है।

भान्डेर तहसील के ग्राम क्योलारी निवासी माताप्रसाद दुवे के पुत्र पीयूष दुवे ने इस परीक्षा मे 289 वी रेंक हासिल की है जवकि बड़ोनी निवासी मृदुल शिवहरे पुत्र प्रेम प्रकाश शिवहरे शिक्षक ने इस परीक्षा मे 247 वी रेंक हासिल की है। यहां यह बताना जरूरी है कि दोनों ही चयनित युवा मध्यमवर्गीय परिवार से आते है और दोनों की प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूलों से प्रारंभ हुई है और आज देश की सर्वोच्च परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com