
दतिया।दतिया में चोरियां लगातार बढ़ रही हैं। पहले सेंट्रल बैंक से बाइक चोरी हुई थी।अब ग्वालियर-झांसी हाइवे पर स्थित निजी स्कूल के पास से बाइक चोरी हो गई। चोरों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। बड़ौनी के रहने वाले 40 साल के संतोष सिंह अपनी बाइक से दतिया आए थे। जिसे वह ग्वालियर-झांसी हाइवे रोड पर स्थित निजी स्कूल के पास खड़ा कर किसी काम से चला गया। युवक वापस आया तो उसकी बाइक वहां नहीं थी। जगह-जगह पूछताछ करने के बाद भी बाइक का कहीं पता नहीं चल सका। युवक ने कोतवाली थाने में शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।