समाजसेवी रामप्रसाद मुखिया की छठीवीं पुन्य तिथि पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि

स्वर्गीय रामप्रसाद कुशवाहा उर्फ मुखिया की छठवीं पुन्य तिथि
समाजसेवी रामप्रसाद मुखिया की छठीवीं पुन्य तिथि पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि
समाजसेवी रामप्रसाद मुखिया की छठीवीं पुन्य तिथि पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि

समाजसेवी रामप्रसाद मुखिया की छठीवीं पुन्य तिथि पर लोगों ने दी श्रद्धांजलि

चिरगांव झांसी- जनपद के चिरगांव विकासखंड अंतर्गत ग्राम लुधियाई निवासी स्वर्गीय रामप्रसाद कुशवाहा उर्फ मुखिया की छठवीं पुन्य तिथि पर परिवार व ग्रामीणों ने मिलकर मुखिया की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर उसके बाद दीप प्रज्वलित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया जी बहुत ही सरल स्वभाव धार्मिक व उदार प्रकृति के व्यक्ति थे उनका हर किसी से साथ हंसमुख स्वभाव रहता था चाहे छोटा सा बालक हो या वृद्ध। उन्होंने क्षेत्र में अपने कार्य एंव स्वभाव की पहचान बनाई है। वही मुखिया जी के नाती समाजसेवी बृजेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम लोग दादाजी की याद पूरा क्षेत्र भूलता नहीं इसलिए बच्चे भी न भूल सके उनकी यादगार में प्रतिवर्ष शिक्षाप्रद खेलकूद प्रतियोगिताएं एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराया करते हैं पर इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते एवं आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए केवल भावपूर्ण श्रद्धांजलि का ही कार्यक्रम किया गया।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com