विद्यावाचस्पति सम्मान से विभूषित हुए पवन गुप्ता "तूफान"

झाँसी 9 जनवरी 2022। विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ का दीक्षांत समारोह
विद्यावाचस्पति सम्मान से विभूषित हुए पवन गुप्ता "तूफान"
विद्यावाचस्पति सम्मान से विभूषित हुए पवन गुप्ता "तूफान"

विद्यावाचस्पति सम्मान से विभूषित हुए पवन गुप्ता "तूफान"

रिपोर्टर पंकज रावत

झाँसी| 9 जनवरी 2022। विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ का दीक्षांत समारोह विगत 18 दिसंबर 2021 को गांधीनगर भागलपुर बिहार में संपन्न हुआ जिसमें झांसी नगर के प्रख्यात साहित्यकार व सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार पवन गुप्ता तूफान को उनकी सुदीर्घ हिंदी सेवा, सारस्वत साधना, कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां, शैक्षिक प्रदेयों, महनीय शोध कार्य तथा साहित्य व पत्रकारिता के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवम अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर उन्हें विद्यापीठ के कुलसचिव डॉक्टर देवेंद्र नाथ साह ,कुलपति डॉ तेज नारायण कुशवाहा व कुलाधिपति डॉक्टर सुमन भाई "मानस भूषण" द्वारा विद्यावाचस्पति ( पी एच डी) सारस्वत सम्मान प्रदान किया गया। पवन गुप्ता तूफ़ान को यह सम्मान मिलने पर उनके शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी ।पवन गुप्ता को इससे पूर्व हिंदी साहित्य सम्मेलन हिंदी विश्वविद्यालय प्रयागराज से साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु साहित्य विशारद व साहित्य रत्न की शैक्षणिक डिग्री भी प्राप्त हो चुकी है। देश के अनेक संस्थाओं से सैकड़ों सम्मान पुरस्कार उपाधियां प्राप्त कर चुके पवन गुप्ता तूफान वर्तमान में विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के प्रमुख दायित्वों का निर्वहन भी कर रहे हैं।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com