
दतिया ,/ नगर की हीरा कॉलोनी निवासी पंकज कुशवाहा को मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना के तहत भूमि स्वामी अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टा मिलने पर वे एवं उनका पूरा परिवार काफी खुश है इसके लिए वे प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रति बहुत आभारी हैं। दतिया नगर के हीरा नगर कॉलोनी में रहने वाले पंकज कुशवाहा ने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना के तहत भूमि स्वामी अधिकार पत्र के साथ भूखंड का स्थाई पट्टा भी मिला है ।इसके मिलने से अब हमें जमीन से कोई बेदखल नहीं कर सकेगा।
उन्होंने कहां की स्थाई भूमि का पट्टा मिलने से स्वरोजगार शुरू करने में भी काफी मदद मिलेगी इसके लिए बैंक के माध्यम से ऋण भी प्राप्त हो सकेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी )के तहत भूखंड पर आवास बनाने हेतु सहायता भी मिल सकेगी ।उन्होंने बताया कि भूखंड मिलने से अब बेदखली की चिंता से भी मुक्त हो गए हैं । बरसों का भूखंड का मालिक होने का सपना भी पूरा हुआ।पंकज ने कहा कीयोजना में मिले भूखंड का स्थाई पट्टा एवं अधिकार पत्र मिलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति हम बहुत आभारीहै।