जल संरक्षण के बिना हमारा जीवन असंभव है -खरे

कार्यक्रम में शामिल वक्ताओं में प्रमुख रूप से रवि भूषण खरे
जल संरक्षण के बिना हमारा जीवन असंभव है -खरे
जल संरक्षण के बिना हमारा जीवन असंभव है -खरे

दतिया गौरव दिवस के अन्तर्गत बग्गीखाना में आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में दिनांक 24 अप्रैल 2022 को दतिया के तालाब एवं बाबड़ी संरक्षण की आवश्यकता और किए गए प्रयास विषय पर परिचर्चा का आयोजन जिला प्रशासन दतिया द्वारा बग्गी खाने में किया गया कार्यक्रम के आयोजक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी आर राहुल एवं कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती संगीता भटनागर रही कार्यक्रम में दतिया के तालाब एवं बावड़ियों के संरक्षण की आवश्यकता और किए गए प्रयासों पर चर्चा की गई ।

कार्यक्रम में शामिल वक्ताओं में प्रमुख रूप से रवि भूषण खरे ने दतिया के विभिन्न तालाबों और बावड़ियों के स्वरूप पर प्रकाश डाला तथा उन्होंने वर्तमान में दतिया में विभिन्न तालाबों के संरक्षण के प्रयास डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा द्वारा किए गए हैं उन पर भी विस्तार से प्रकाश डाला तथा दतिया में बर्षो पुरानी पानी की समस्या कैसे डाक्टर नरोत्तम मिश्रा जी के द्वारा सीता सागर तालाब को अंगूरी बैराज से जोड़कर रीचार्ज कर दूर की गई इस पर भी विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं में डॉक्टर आलोक सोनी एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने भी प्रकाश डाला कार्यक्रम में जितेंद्र गौतम गुरु डॉक्टर आर पी नीखरा, डॉक्टर निलय गोस्वामी, डॉक्टर डीआर राहुल प्राचार्य, प्रोफेसर संगीता भटनागर प्राचार्य कन्या महाविद्यालय दतिया विशेष रूप से उपस्थित रहीं अंत में आभार कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर संगीता भटनागर ने व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन प्रोफेसर वासुदेव जादौन ने किया।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com