दतिया\ पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा आगामी समय में पड़ने वाले प्रमुख त्यौहारों पर जिले में शान्ति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के पालन में आज दिनांक 13.04.2022 को पुलिस लाइन दतिया में कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने पर दंगाईयों से निपटने के लिए पुलिस कर्मचारियों को बलवा की मॉक ड्रिल का आयोजन पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य द्वारा कराया गया।
बलवा की मॉक ड्रिल में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों को दंगाईयो पर अश्रृ गैस की कार्यवाही, लाठी चार्ज एवं गोली संचालन की कार्यवाही किन परिस्थितियों में की जानी है, के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर एसडीओपी बड़ोनी, एसडीओपी दतिया, एसडीपीओ भांडेर एवं रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन दतिया, सम्पूर्ण जिले का पुलिस बल सहित थाना प्रभारी उपस्थित रहे।