
झांसी। सीपरी थाना क्षेत्र के ग्राम अम्बावाय स्थित जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य को अवैध कब्जा बताकर एक पक्ष ने विरोध किया तो निर्माण कार्य करा रहे पक्ष ने उनकी जमकर मारपीट करते हुए फायरिंग की ओर अवैध कब्जे की नियत से बाउंड्री वॉल तोड़ दी। पीड़ितों ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने कि मांग की है।
थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के ग्राम अम्बा वाय निवासी संग्राम सिंह व दर्जनों महिलाओ ने आज एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव में एक जमीन पड़ी है। जो पुस्तेनी है, उसका बटवारा नही हुआ है। इसके बावजूद कुछ दबंगों ने धोखाधड़ी करके उक्त जमीन की रजिस्ट्री करा ली और निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। निर्माण कार्य रोकने के लिए संग्राम सिंह व उसके परिजनों ने कई बार सीपरी पुलिस से शिकायत की। लेकिन पुलिस ने निर्माण कार्य नही रुकवाया। बार बार पुलिस से शिकायत करने पर दबंगों ने गत दिनों एक राय होकर दर्जनों की संख्या में हाथों में बंदूक लाठी डंडा लेकर आए ओर संग्राम सिंह व उसके परिजनों पर हमला बोल दिया। इस हमले में संग्राम सिंह व इसके परिवार के लोग घायल हो गए। साथ ही आरोप लगाया है की दबंगों ने उसके घर पर फायरिंग भी की ओर उसकी जमीन पर बनी बाउंड्री वॉल तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दी।
पीड़ित का आरोप है, की वह इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने 14 नंबर की सुबह थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसे भगा दिया। आज संग्राम सिंह व उसके परिजनों ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने व सुरक्षा की मांग की है।