
रिपोर्टर पंकज रावत
जेसीआई गूंज संस्था का दिनाँक 9 जनवरी को होटल नटराज सरोवर में शपथ ग्रहण एवं अधिष्ठापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चार्टर अध्यक्षा रेखा राठौर व पूर्व अध्यक्षा सुनीता एव वर्तमान अध्यक्षा दीपा अग्रवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम को संपूर्ण किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी डाॅ० संदीप सरावगी ने दीप प्रज्वलित किया व सम्मानित अतिथि जेसी नमित मित्तल, स्थापना अधिकारी जेसी नेहा तिवारी ने कार्यक्रम को पूर्ण किया। कार्यक्रम में 2022 की टीम व नए सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई गई नवनिर्वाचित अध्यक्षा दीपा अग्रवाल ने शपथ ली व पद को संभाला।कार्यक्रम में डॉक्टर ममता दासानी व सचिव रिया पटेल ने आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के दौरान शिवाली अग्रवाल, रेनू, सना, योगिता, पूजा, संध्या, राज पांडे, प्रीति, संगीता, रश्मि, अरुणा, ममता आदि उपस्थित रहे