दतिया-जन सुनवाई में वृद्ध महिला को मिला श्रवण यंत्र

दतिया-जन सुनवाई में वृद्ध महिला को मिला श्रवण यंत्र
दतिया-जन सुनवाई में वृद्ध महिला को मिला श्रवण यंत्र
1 min read

जन सुनवाई में वृद्ध महिला को मिला श्रवण यंत्र

--------------------------------------------------------

कलेक्टर ने लगभग 89 लोगों की सुनीं समस्यायें

---------------------------------------------------------

रिपोर्टर वैभव खरे

दतिया | राज्य शासन की मंशा के अनुरूप जन सामान्य की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जन सुनवाई मंगलवार को कलेक्टर संजय कुमार की उपस्थिति में न्यू कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। जन सुनवाई में कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने जिले के विभिन्न अंचलों से आए लगभग 89 लोगों की समस्याओं से संबंधित आवेदनों पर पूरी गंभरीता एवं संवेदनशीलता के साथ सुनते हुए निराकरण की कार्यवाही की।कलेक्टर ने जन सुनवाई के दौरान बंगर की हवेली निवासी रामलली प्रजापति को कम सुनने के कारण उन्हें श्रवण यंत्र प्रदाय किया। जिसे पाकर वह बहुत खुश हुई।

इस मौके पर कलेक्टर ने तगां पंचायत के ग्राम पगरा निवासी सिनेश पाल का बीपीएल कार्ड बनाने के पटवारी एवं संबंधित तहसीलदार को निर्देश दिए। कलेक्टर ने जन सुनवाई में न्यू कलेक्ट्रेट पहुचंकर अधिकारियों के साथ जिले के विभिन्न अंचलों से आने वाले लोगों की समस्याओं को सुनना शुरू किया। कई ऐसी समस्यायें थी जिनका अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश देकर उनका निराकरण कराया।

जन सुनवाई के दौरान डिप्टी कलेक्टर अरविन्द माहौर, एसडीएम ऋषि कुमार सिघई सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए हुए कहा कि जन सुनवाई में दूर दराज के क्षेत्रों से आने वाले लोगों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में आवेदकों को स्पष्ट रूप से बताया जाए। किसी भी स्थिति में आवेदनों को लंबित न रखें।

जन सुनवाई में मुख्य रूप से राजस्व, कृषि, खाद्य एवं आपूर्ति, नगर निकाय, श्रम, म.प्र. विद्युत वितरण कंपनी, कृषक कल्याण, आयुष्मान कार्ड, खाद वितरण आदि मौजूद रहे।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com