सरकारी चेतावनी!  कहीं आपने भी तो नहीं लगा दिया इस कंपनी की स्कीम में पैसा?

सरकारी चेतावनी!  कहीं आपने भी तो नहीं लगा दिया इस कंपनी की स्कीम में पैसा?
सरकारी चेतावनी!  कहीं आपने भी तो नहीं लगा दिया इस कंपनी की स्कीम में पैसा?

सरकारी चेतावनी!  कहीं आपने भी तो नहीं लगा दिया इस कंपनी की स्कीम में पैसा?

Ashish Urmaliya || The CEO Magazine

सरकार द्वारा लोगों को QNET की फ्रेंचाइजी कंपनी विहान डायरेक्ट सेलिंग लिमिटेड (Vihan Direct Selling Limited) से सावधान रहने की चेतावनी दी गई है। सरकार के अनुसार, यह कंपनी पोंज़ी स्कीम (Ponzi Scheme) के ज़रिये चूना लगा सकती है। रजिस्ट्रार ऑफ़ कम्पनीज (ROC) कर्नाटक की रिपोर्ट को आधार मानते हुए सरकार ने चेताया है कि कंपनी डायरेक्ट सेलिंग की गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रही है।

सरकार ने चेतावनी जारी की-

मिनिस्ट्री ऑफ़ कंस्यूमर अफेयर्स ने QNET की फ्रेंचाइजी कंपनी पर चेतावनी जारी करते हुए लोगों को 'विहान डायरेक्ट सेलिंग' से सावधान रहने की सलाह दी है। सरकार ने कहा है कि, यह कंपनी 'पोंज़ी स्कीम' के नाम पर लोगों को चूना लगा सकती है।

रजिस्ट्रार ऑफ़ कम्पनीज ने(ROC) ने नियमों के उल्लंघन की बात की-

ROC ने अपनी जांच रिपोर्ट में कंपनी द्वारा किये गए कई उल्लंघनों का ज़िक्र किया है और इससे निवेशकों को फ्रॉड का का खतरा हो सकता है। दरअसल, यह कंपनी मल्टी लेवल मार्केटिंग की स्कीम चला रही है और इस स्कीम के चलते कंपनी के डायरेक्टर्स पर 420, 120B के तहत मुकदमा भी दर्ज हो सकता है।

200 फीसदी प्रतिवर्ष से ज्यादा मुनाफा कमा रही कंपनी-

QNET की फ्रेंचाइजी कंपनी 'विहान डायरेक्ट सेलिंग लिमिटेड' एक साल में करीब 216 फीसदी का मुनाफा कमा रही है। कंपनी अपने उत्पादों पर 400 फीसदी से ज्यादा मुनाफा वसूल कर रही है, जिससे डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइंस के क्लॉज 3 का उल्लंघन होता है। यह कंपनी मनी सर्कुलेशन स्कीम चला रही है।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com