अधिकारीगण आदर्श ग्राम योजना के अनुरूप ग्रामों का विकास करें - कलेक्टर

चयनित 31 ग्रामों में लगेगे शिविर 12 रूपये प्रीमियम पर ग्रामीणों का करायें बीमा
31 ग्रामों की बनाई गई विकास योजना
31 ग्रामों की बनाई गई विकास योजना

दतिया। कलेक्टर संजय कुमार ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत् जिले के चयनित 31 ग्रामों की बनाई गई विकास योजना (व्हीडीपी) के तहत् विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप उक्त ग्रामों को आदर्श ग्रामों के रूप में विकसित करना है। इसके लिए सभी विभागोें द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत् हितग्राहियों को लाभान्वित कर विकास के कार्य भी शुरू है।कलेक्टर श्री कुमार शनिवार को न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पीएमएजीवाई) के तहत् जिले के चयनित 31 ग्रामों में संचालित विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों तथा विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, आदिम जाति कल्याण विभाग की जिला संयोजक श्रीमती सफलता दुबे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना सरकार की प्राथमिकता वाली योजना है। इस योजना के माध्यम से गांवों का समुचित विकास कर एक आदर्श गांव के रूप में विकसित कर ग्रामीणों को सभी विभागीय योजनाओं का लाभ दिलाना है। इसके लिए सभी विभागीय अधिकारी प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत् सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का क्रियान्वयन कर लोगों को लाभ पहुंचाए। कलेक्टर ने बताया कि उक्त ग्रामों के ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी देकर एवं उनका लाभ दिलाने के साथ उनकी समसयाओं के निराकरण हेतु प्रत्येक आदर्श ग्राम में सूचना एवं जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किए जायेंगे। जिसमें वह स्वयं एवं सभी जिला अधिकारी भी उपस्थित होकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करेंगें। ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी से अवगत कराने के साथ गांव के भविष्य की रूपरेखा पर ग्रामीणों से चर्चा करेंगे। जिससे आदर्श ग्राम बनाने में ग्रामीणों की सहभागिता भी हो सके। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के ग्रामों में 330 रूपये वार्षिक प्रीमियम और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत् 12 रूपये प्रीमियम पर सभी पात्र ग्रामीणों का बीमा कराया जाए। जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर पीड़ित परिवार को दो लाख रूपये की बीमा राशि का लाभ मिल सके।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com