अब चोरी करने वालों खैर नहीं- अम्बे

सरसई थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सरसई पुलिस ने शातिर तार चोर गिरोह किया गिरफ्तार, चोरों के कब्जे से 3 कुंटल 70 हजार रुपए क़ीमत के तार जब्त किए
अब चोरी करने वालों खैर नहीं- अम्बे
अब चोरी करने वालों खैर नहीं- अम्बे
1 min read

दतिया।सरसई थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सरसई पुलिस ने शातिर तार चोर गिरोह किया गिरफ्तार, उल्लेखनीय है कि विगत दिनों को फरियादी ने उपस्थित थाना आकर 11 केवी लाइन के तार चोरी हो जाने के संबंध मे रिपोर्ट लेख कराई थी जिस पर से धारा 379 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

सरसई थाना प्रभारी अजय अम्बे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड द्वारा माल मुलजिम की पतारसी हेतु टीम का गठन किया गया जो टीम द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य एव एसडीओपी भाण्डेर कर्णिक श्रीवास्तव के मार्गदर्शन मे गुरूवार को सरसई थाना प्रभारी अजय अम्बे ने पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर आरोपी 1. प्रसन्न दाँगी पुत्र कुअर लाल दाँगी उम्र 35 साल निवासी कामद थाना उनाव 2. रज्जु कुशवाहा उर्फ राजेंद्र पुत्र श्यामलाल कुशवाहा निवासी पठाई मोहल्ला बाइपास रोड दतिया 3. बल्ली अहिरवार उर्फ शैलेन्द्र पुत्र हरदास अहिरवार निवासी कामद थाना उनाव 4. बबलू कुशवाहा पुत्र छोटू उर्फ जानकी कुशवाहा निवासी भदौरिया की खिड़की जानकी निवास मंदिर दतिया को गिरफ्तार किया जिन्होने थाना सरसई एवं थाना दूरसड़ा मे बिजली के तार चोरी करना स्वीकार किया जिनके कब्जे से करीबन 3 कुंतल तार कीमती 70 हजार रुपए का जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उप निरी अजय अम्बे, उप निरी का. जितेंद्र सिकरवार,प्र आर राहुल सिकरवार, प्र आर का. सतीश शर्मा, आर अनिल तोमर, आर मुकेश, आर कुलदीप की सराहनीय भूमिका रही।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com