
कोविड-19 को लेकर सभी जनपद वासियों को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से डीएम झाँसी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा निरंतर स्तर पर लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
उन्होंने जनपद वासियों का आह्वान करते हुए जानकारी दी कि जैसा कि आप लोगों को विभिन्न टी ० वी ० चैनल एवं समाचार पत्रों के माध्यम से अवगत हो रहा होगा कि साउथ अफ्रीका एवं कुछ देशों में कोविड -19 के नये स्ट्रेन के मरीज मिले है, जिसकी डब्लू0 एच0ओ0 द्वारा भी पुष्टि की गयी है।