नैशनल लोक अदालत आयोजित

नैशनल लोक अदालत आयोजित
नैशनल लोक अदालत आयोजित

नैशनल लोक अदालत आयोजित

दतिया|राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री मधुसूदन मिश्रा दतिया के मार्गदर्शन में आज दिनांक: 14 मई 2022,शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला दतिया एवं तहसील न्यायालय भांडेर एवं सेवड़ा में किया गया।

जिला मुख्यालय दतिया में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय श्री मधुसूदन मिश्रा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर श्री एच.के.कौशिक प्रधान न्यायाधीश दतिया,श्री अजय कांत पांडे जिला जज,जी.सी.शर्मा जिला जज, श्री ऋतुराज सिंह चौहान जिला जज,श्री हेमंत सिंह मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,श्री रोहित श्रीवास्तव व्यवहार न्यायाधीश,श्री राजीव पटेल व्यवहार न्यायाधीश,श्री पूजा विजयवर्गीय व्यवहार न्यायाधीश,सूची स्वाति गोयल व्यवहार न्यायाधीश,श्री मुकेश रावत सचिव एवं जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दतिया,श्री बी.एम.सिंह जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष श्री राजेश कुमार सक्सेना एवं अन्य पदाधिकारी गण तथा अधिवक्ता गण न्यायालय कर्मचारी,बैंक,नगर पालिक,विद्युत विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

नेशनल लोक अदालत में जिला एवं तहसील स्तर पर 17 खंड पीठ का गठन किया गया है।जिसके द्वारा प्रिलि-लिटेग्रसन जिला एवं न्यायालय में लंबित प्रकरणों को सुना गया।

नेशनल लोक अदालत निम्नलिखित प्रकरण रखे जाकर निराकृत किये गए।

प्रकरण की प्रकृति,बैंक ऋण बसूली प्रकरण रखे गए प्रकरणों की संख्या-12180,निराकृत प्रकरणों की संख्या 51,समझौता राशि 2765 650,लाभान्वित व्यक्तियों की संख्या 57,विद्युत बिल,रखे गए प्रकरणों की संख्या-550,निराकृत प्रकरणों की संख्या 50,समझौता राशि 90 30 00,लाभान्वित व्यक्तियों की संख्या 50,जलकर-रखे गए प्रकरणों की संख्या- 224,निराकृत प्रकरणों की संख्या- 27,समझौता राशि 3943 37 लाभान्वित व्यक्तियो की संख्या 28, पारिवारिक विवाद-रखे गए प्रकरणों की संख्या 30,निराकृत प्रकरणों की संख्या 13,समझौता राशि 13 2104,लाभान्वित व्यक्तियों की संख्या 26,भारत संचार निगम लिमिटेड रखे गए प्रकरणों की संख्या 00, समझौता राशि 00,लाभान्वित व्यक्तियो की संख्या 00, कुल योग-रखे गए प्रकरणों की संख्या 12985,निराकृत प्रकरणों की संख्या 141,समझौता राशि 4195 091, लाभान्वित व्यक्तियो की संख्या 161,न्यायालय में लंबित प्रकरणों की जानकारी,मोटर दुर्घटना क्लेम- रखे गए संख्या 107,निराकृत प्रकरणों की संख्या 17,समझौता राशि 57 95000,लाभान्वित व्यक्तियों की संख्या 66,धारा 138 एन आई एक्ट प्रकरणों की संख्या 472,निराकृत प्रकरणों की संख्या 32,समझौता राशि 41 380 26,लाभान्वित व्यक्तियो की संख्या 58, राजीनामा योग्य अपराधिक प्रकरण रखे गए प्रकरणों की संख्या 172,निराकृत प्रकरणों की संख्या 52 समझौता राशि 0 लाभान्वित व्यक्तियों की संख्या 114, विद्युत बिल रखे गए प्रकरणों की संख्या 1000,निराकृत प्रकरणों की संख्या 62,समझौता राशि 18 74 771,लाभान्वित व्यक्तियों की संख्या 77,वैवाहिक विवाद-प्रकरण रखे गए प्रकरणों की संख्या 102,निराकृत प्रकरणों की संख्या 36,समझौता राशि 0 लाभान्वित बच्चों की संख्या 77,दीवानी मामले रखे गए प्रकरणों की संख्या 412,निराकृत प्रकरणों की संख्या 24,समझौता राशि,00 लाभान्वित व्यक्तियो की संख्या 34,अन्य प्रकरण रखे गए प्रश्नों की संख्या 198,निराकृत प्रकरणों की संख्या 27,समझौता राशि 62 5 000 ,लाभान्वित व्यक्तियो की संख्या 44,कुल योग-रखे गए प्रकरणों की संख्या 2516,निराकृत प्रकरणों की संख्या 240,समझौता राशि 124 5 2797,लाभान्वित व्यक्तियों की संख्या 240,आदि राशि विभिन्न विभागों द्वारा जमा कराए गई।

नैशनल लोक अदालत आयोजित
कार्यपालन यंत्री रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े
नैशनल लोक अदालत आयोजित
तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक में मारी टक्कर
नैशनल लोक अदालत आयोजित
भिक्षावृत्ति उन्मूलन के लिए सभी का सहयोग आवश्यक-सिंह

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com