झांसी नगर निगम अतिक्रमण टीम के अधिकारी कर्नल एन एन वाजपेई ने बताया कि झांसी में नगर निगम की भूमि पर कब्जा किये कब्जाधारियों से भूमि मुक्त कराई जा रही है जिसमें -
-लहरगिर्द- पटेल धर्म शाला के पास वार्ड 31 में करीब 80 फुट लंबी बनी दीवार ध्वस्त कर अतिक्रमण भूमि मुक्त कराई गई है और
-पुलिया न.9 -में एक एकड़ से ज्यादा नगर निगम की अतिक्रमण की गई भूमि मुक्त कराई गई है
-मैरी- नगर निगम की अतिक्रमण वेशकीमती भूमि करीब 5 एकड़ मुक्त कराई गई है
-हंसारी- श्मशान घाट के पास एक बीघा भूमि नगर निगम की वेशकीमती भूमि मुक्त कराई गई है
और बताया कि उनकी अतिक्रमण टीम बराबर कार्य कर रहे हैं नगर आयुक्त के आदेश पर तुरंत कार्रवाई करने टीम तैयार रहती है|