मोंठ: अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवक की मौत।

सर में चोट लगने से हुई मौत
कैलाश कुशवाहा
कैलाश कुशवाहा

मोंठ: अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवक की मौत।

मोंठ/झांसी:रात करीब 9:00 बजे अमरा निवासी कैलाश कुशवाहा पुत्र मनोहर कुशवाहा, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम अमरा, को कस्बा के बाहर एक विवाह घर के सामने किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गए और मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है।

दरअसल ग्राम अमरा निवासी 28 वर्षीय कैलाश कुशवाहा की मोठ मैं एक मोमो की दुकान है। जहां से शाम को वह अपनी दुकान बंद कर, अपने घर ग्राम अमरा जा रहे थे। कस्बा मोंठ के बाहर एक विवाह घर के सामने जैसे ही वह पहुंचे। उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिर पड़े। गिरने से उनके सर में गंभीर रूप से चोट लग गई और वह किसी की जानकारी के अभाव में काफी समय तक वहीं पड़े रहे। जब राहगीरों ने वहां उन्हें गिरा देखा तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ पहुंचा दिया। जहां उन्हें आनन-फानन में प्राथमिक उपचार दिया गया। परंतु कुछ ही समय बाद सर में अधिक चोट लगने के कारण, अधिक रक्तस्राव की वजह से उनकी मृत्यु हो गई। घटना से परिजनों में दुख की लहर दौड़ गई।

सरकारी योजना

No stories found.

समाधान

No stories found.

कहानी सफलता की

No stories found.

रोचक जानकारी

No stories found.
logo
Pratinidhi Manthan
www.pratinidhimanthan.com