
तहसील मोठ क्षेत्र से मनोज कुमार निराला की रिपोर्ट
आपको बता दें आज कस्बा में समस्त कोरी वर्मा समाज द्वारा वीरांगना झलकारी बाई को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ l जिसमें विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत ने बताया कोरी समाज के लिए एक धर्मशाला का निर्माण होगा l जिसके लिए 10 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं l जिसमें विधायक ने धर्मशाला की नींव रखते हुए भूमि पूजन भी किया l
इस अवसर पर राठ विधायक का मनीषा अनुरागी सहित कोरी समाज अध्यक्ष वतन वर्मा सहित अन्य कस्बा वासी मौजूद रहे l