दतिया। दतिया के इंदरगढ़ कस्बे में एक युवती ने घर में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। मृतिका के परिजनों का आरोप है कि पड़ौस का ही एक युवक मृतिका के वीडियो वायरल करने की धमकी देकर काफी समय से परेशान कर रहा था। युवक की धमकी से परेशान होकर उनकी बेटी ने आत्म हत्या की है। परिजनों ने सबूत के तौर पर एक वीडियो भी दिखाया है जिसमें मृतिका के परिजन आरोपी युवक को चप्पलों और हाथों से पीट रहे हैं। आरोपी पर मामला दर्ज करने की मांग को लेकर परिजनाें ने काफी देर तक मृतिका का पीएम नहीं करवाया, लेकिन शीघ्र जांच के बाद आरोपी पर मामला दर्ज करने के आश्वाशन पर परिजन मृतिका के पीएम को तैयार हुए। वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य का कहना है कि इस मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। जाँच के पश्चात तथ्य सामने आने पर कार्यवाही की जायेगी।